12 साल में 1 करोड़ पाना है सपना? SIP में हर महीने निवेश करें बस इतना

10/1/2025, 4:52:40 PM
नई दिल्ली. अगर आप लॉन्ग टर्म में वेल्थ बनाना चाहते हैं लेकिन एकमुश्त बड़ी रकम निवेश करने की क्षमता नहीं रखते, तो म्यूचुअल फंड्स में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) आपके लिए सबसे बेहतर रास्ता हो सकता है. SIP निवेश की वह आदत है, जिसमें आप हर महीने या हर तिमाही छोटी-छोटी रकम जमा करते हैं और समय के साथ यह रकम कंपाउंडिंग के जादू से करोड़ों में बदल सकती है.