गैलेक्सी के बीच से उठी जबरदस्त लहर, हजारों तारे राह से भटके; हिल गया बैलेंस

गैलेक्सी के बीच से उठी जबरदस्त लहर, हजारों तारे राह से भटके; हिल गया बैलेंस

10/1/2025, 4:51:36 PM

नई दिल्ली: मिल्की वे गैलेक्सी के बीचों-बीच एक रहस्यमयी 'ग्रेट वेव' उठी है जिसने हजारों तारों को उनकी तय राह से हटा दिया है. यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) के Gaia स्पेस टेलीस्कोप ने इस लहर को ट्रैक किया है. इसने लगभग 12 साल तक अरबों तारों की मूवमेंट रिकॉर्ड की और पता चला कि हमारी गैलेक्सी का डिस्क किसी स्पिनिंग टॉप की तरह डगमगा रहा है. साइंटिस्ट्स का मानना है कि ये गैलेक्सिक वेव 30,000 से लेकर 65,000 लाइट-ईयर्स दूर तक के तारों को प्रभावित कर रही है. अब सवाल उठता है कि आखिर ये कॉस्मिक लहर आई कहां से और इसका असर हमारी गैलेक्सी के भविष्य पर क्या होगा.