Lucknow News: लखनऊ मेट्रो में लगी स्क्रीन सफर के दौरान बनेगी आपकी गाइड

Lucknow News: लखनऊ मेट्रो में लगी स्क्रीन सफर के दौरान बनेगी आपकी गाइड

10/1/2025, 4:45:05 PM

लखनऊ (ब्यूरो)। मेट्रो में सफर करने वाले पैसेंजर्स को मेट्रो प्रशासन की ओर से और बेहतर सुविधाएं देने के लिए मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी कांसेप्ट लागू कर दिया गया है। पहले इस कांसेप्ट को सेकंड कॉरीडोर में लागू किया जाना था, लेकिन पहले कॉरीडोर में प्रतिदिन 90 हजार से अधिक यात्रियों के फुटफॉल को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इस कांसेप्ट के लागू होने से मेट्रो के किसी भी स्टेशन से गुजरने के दौरान उस एरिया के प्रमुख प्लेसेस, एजुकेशन सेंटर्स और अस्पताल इत्यादि की जानकारी हासिल की जा सकती है। इतना ही नहीं, आप यह भी जान सकते हैं कि आपको स्टेशन से बाहर कैसे निकलना है और अपने गंतव्य तक कैसे पहुंचना है। स्क्रीन से इंटीग्रेट किया गया पहले कई फेज में इस व्यवस्था का ट्रायल किया गया और मेट्रो स्टेशंस से जुड़े प्रमुख प्वाइंट्स की डिटेल्स कलेक्ट की गई। इसके बाद इन सभी प्वाइंट्स को मेट्रो ट्रेन के अंदर लगी ऑटोमैटिक डिस्प्ले स्क्रीन से इंटीग्रेटेड कर दिया गया है। जिससे यात्री आसानी से यह जान सकता है कि अगर उसे आरटीओ जाना है या केजीएमयू जाना है या फिर बस स्टैंड जाना है तो किस मेट्रो स्टेशन पर उतरना है। डिस्प्ले में आप यह देख सकते हैं कि अगर आपको सैनिक स्कूल जाना है तो वो किस मेट्रो स्टेशन के करीब होगा। इसी तरह अन्य मेट्रो स्टेशंस के अंतर्गत आने वाले प्रमुख स्कूल-कॉलेज की डिटेल्स भी नजर आएगी। इसी तरह एरियावाइज अस्पतालों को भी लिंक किया गया है। वहीं, प्रमुख इटिंग ज्वाइंट्स की डिटेल्स भी मेट्रो स्क्रीन पर देखी जा सकती है। इससे सबसे अधिक फायदा उन यात्रियों को हो रहा है, जो दूसरे शहरों से आते हैं। इस तरह समझें मेट्रो स्टेशन निकटवर्ती स्थान अमौसी नादरगंज, सैनिक स्कूल, सरोजनीनगर, बंथरा कृष्णानगर फीनिक्स मॉल, पॉलीटेक्निक, आशियाना आलमबाग चंदरनगर मार्केट, मानकनगर रेलवे स्टेशन मवैया रेलवे अस्पताल, जेल रोड, ऐशबाग हुसैनगंज सीएमएस, केकेसी, बर्लिंग्टन हजरतगंज सिविल अस्पताल, झलकारी बाई, जू विश्वविद्यालय हनुमान सेतु, कॉल्विन कॉलेज, मनकामेश्वर मंदिर बादशाहनगर माउंट कॉर्मेल कॉलेज, उमराव मॉल, रेलवे स्टेशन भूतनाथ मार्केट रविंद्र पल्ली कॉलोनी, इंदिरानगर, एचएएल मुंशी पुलिया आरएलबी स्कूल, तकरोही, जानकीपुरम टीपीनगर आरटीओ, शहीद पथ सिंगार नगर अवध चौराहा, आगरा एक्सप्रेसवे का रास्ता दुर्गापुरी चारबाग बस डिपो, लखनऊ जंक्शन चारबाग लाटूश रोड, नाका हिंडोला मार्केट, रेलवे स्टेशन केडी सिंह परिवर्तन चौक, नेशनल पीजी कॉलेज, कैसरबाग आईटी कॉलेज रिजर्व पुलिस लाइन, विवेकानंद अस्पताल, कपूरथला लेखराज सचिवालय कॉलोनी, संजयगांधी पुरम इंदिरानगर राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, पॉलीटेक्निक चौराहा ताकि हर स्टेशन पर रहे फुटफॉल मेट्रो के अमौसी और मवैया दो ऐसे स्टेशन हैं, जहां डेली सिर्फ 150 से 250 पैसेंजर ही यात्रा करते हैं, जबकि अन्य 19 स्टेशन में यात्रियों का फुटफॉल 5 से 20 हजार तक रहता है। सेकंड कॉरीडोर में मेट्रो प्रशासन का यही प्रयास है कि सभी प्रस्तावित स्टेशंस में एक समान यात्रियों का फुटफॉल मिले। इसके लिए स्टडी भी शुरू कर दी गई है। दरअसल, मवैया के आसपास प्रॉपर ट्रांसपोर्टेशन फैसिलिटी है साथ ही पास में ही आलमबाग बस स्टैंड है। ऐसे में, पब्लिक का फुटफॉल वहां शिफ्ट हो जाता है। इसी तरह अमौसी आउटर एरिया में है, ऐसे में वहां भी पब्लिक बहुत अधिक नहीं रुकती है।