Mahoba: Teen Lovers Consume Poison in Jungle After Family Opposition, Condition Critical | Mahoba News: जंगल में प्रेमी युगल ने खाया ज़हर, परिजनों के विरोध से थे परेशान | News Track in Hindi

Mahoba: Teen Lovers Consume Poison in Jungle After Family Opposition, Condition Critical | Mahoba News: जंगल में प्रेमी युगल ने खाया ज़हर, परिजनों के विरोध से थे परेशान | News Track in Hindi

10/1/2025, 4:39:56 PM

Mahoba News: महोबा में गांव के बाहर जंगल में एक प्रेमी-जोड़े द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। प्रेमिका 30 किमी दूर अपने प्रेमी से मिलने उसके गांव पहुंची। जहाँ दोनों को अचेत अवस्था में पाया गया, जिसके बाद परिजनों की मदद से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। आपको बता दें कि यह प्रेम कहानी आपसी रिश्तेदारी से जुड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि अजनर थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग 17 वर्षीय किशोरी अपने जीजा के मौसेरे भाई, पनवाड़ी थाना क्षेत्र के बुढ़ी गांव निवासी कैलाश कुशवाहा से दिल लगा बैठी। दोनों के बीच पिछले छह महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मोबाइल पर बातचीत और चोरी-छिपे मुलाकातों ने इस रिश्ते को और गहरा कर दिया। लेकिन जब इस संबंध की भनक लड़की के परिवार को लगी तो उन्होंने इस रिश्ते का कड़ा विरोध किया और शादी से साफ इनकार कर दिया। परिजनों की इस बंदिश से दोनों बेहद हताश हो गए। बताया जाता है कि प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने के सपने देख रहे थे और साथ जीने-मरने की कसमें खा चुके थे। परिजनों के विरोध के चलते जब उनका मिलन असंभव प्रतीत हुआ, तो दोनों ने मौत को गले लगाने का निर्णय लिया। बुधवार शाम किशोरी 30 किलोमीटर दूर स्थित प्रेमी के गांव पहुंची, जहां उसका प्रेमी कैलाश उससे मिलने आया। गांव से बाहर जंगल में दोनों की मुलाकात हुई और वहीं उन्होंने पहले से लाया गया सल्फास खा लिया। कुछ ही देर बाद दोनों अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। इधर परिजन भी उनकी तलाश में जुटे थे, और खोजबीन के दौरान जब उन्हें जंगल में देखा गया, तो दोनों की हालत गंभीर थी। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस घटना से गांव और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग इसे एक दर्दनाक प्रेम कहानी बता रहे हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है।