न गैंगरेप..न हत्या..प्रेमी से झगड़े के बाद युवती ने दी थी जान...

न गैंगरेप..न हत्या..प्रेमी से झगड़े के बाद युवती ने दी थी जान...

10/1/2025, 4:35:12 PM

mp news: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर में नेवज नदी में मिले युवती के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। न वह मामला लव जिहाद का था न ही गैंगरेप और न हत्या का। वह मामला आत्महत्या का निकला। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में तीन आरोपियों पर केस दर्ज किया है और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है। युवती का शव मिलने के बाद परिजन व हिंदू संगठनों ने लव जिहाद व गैंगरेप और हत्या के आरोप लगाए थे।