दिल्ली में शराबी टीचर का हाई वोल्टेज ड्रामा, डिलीवरी बॉय को खाने के पैसे देने से किया मना, बुलानी पड़ी पुलिस

10/1/2025, 4:08:13 PM
नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला में नशे में धुत एक टीचर ने जमकर हंगामा काटा। उसने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया, जब डिलीवरी पार्टनर वहां पहुंचा तो उसने उससे खाना छीन लिया और धक्का-मुक्की की। साथ ही पेमेंट देने से भी इनकार कर दिया। डिलीवरी बॉय ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। मामले में अभी तक औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है लेकिन पुलिस की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि शिकायत के अनुसार, 29 सितंबर को दो लोगों ने खाना ऑनलाइन ऑर्डर किया था और जब कंपनी प्रतिनिधि आया तो उन्होंने उसे गालियां दीं, खाना छीन लिया और पैसे देने से मना कर दिया। पुलिस के साथ भी उसने सहयोग नहीं। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे जबरदस्ती अस्पताल ले गई। उपायुक्त पुलिस (बाहरी उत्तरी) हरेश्वर स्वामी ने बताया कि कंपनी प्रतिनिधि अर्जुन द्वारा कॉल किये जाने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और वहां नशे में धुत एक व्यक्ति को पाया, जिसकी पहचान बाद में पेशे से शिक्षक ऋषि कुमार के रूप में हुई। शराब के नशे में था आरोपी टीचर अधिकारी ने बताया कि ऋषि कुमार ने पुलिस की बात नहीं मानी जिसके बाद पुलिस को मेडिकल जांच करानी पड़ी और जांच में पुष्टि हुई कि वह शराब के नशे में था। आरोपी ने अस्पताल में अपनी पहचान छिपाने के लिए ऋषि कुमार ने अपना नाम राम कुमार बताया। नहीं दर्ज हुई औपचारिक शिकायत उपायुक्त ने कहा कि अर्जुन उस समय औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करा सका क्योंकि उसे जल्दी जाना था। उन्होंने कहा कि हालांकि उस समय ऋषि कुमार को उचित परामर्श देकर घर भेज दिया गया लेकिन मामले की जांच अब भी जारी है। लेखक के बारे मेंअभिषेक पाण्डेय, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में कंसल्टेंट राइटर हैं। उन्हें करंट अफेयर्स,राजनीति, क्राइम और जनसरोकार से जुड़ी खबरों पर काम करने का तीन वर्ष से अधिक का अनुभव है। साथ ही इन्होंने 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव 2024 को काफी करीब से कवर किया है। वर्तमान में NBT (DIgital)में राष्ट्रीय खबरें,राजनीति और दिल्ली से जुड़ी खबरों पर कार्य कर रहे हैं। अभिषेक TIL समूह में जुड़ने से पहले दैनिक जागरण में बतौर सीनियर सब एडिटर के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक की डिग्री हासिल की है। साथ ही गूगल द्वारा फेक न्यूज वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया है।... और पढ़ें