Chamoli Landslide: अचानक भरभराकर गिरी काली पहाड़ी, भारी मलबा गिरने से 21 गांवों का संपर्क टूटा

Chamoli Landslide: अचानक भरभराकर गिरी काली पहाड़ी, भारी मलबा गिरने से 21 गांवों का संपर्क टूटा

10/1/2025, 6:21:55 PM

चमोली. उत्तराखंड के चमोली जिले की निजमूला घाटी में बुधवार दोपहर करीब 3 बजे काली पहाड़ी अचानक भरभराकर टूट पड़ी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज धमाकों के साथ पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर और भारी मात्रा में मलबा गिरने लगा. चारों ओर धूल का घना गुबार छा गया, जिससे दृश्यता भी प्रभावित हो गई. घटना के दौरान सड़क पर कोई न होने से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन लोगों में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 20 मिनट तक मलबा और बोल्डर गिरते रहे.