Ayodhya News : प्रभु राम के गढ़ में कैसा होगा दशहरा? कहीं जलेगा रावण तो कहीं लगेंगे 56 भोग, जानें यहां की विजयदशमी क्यों सबसे अलग?

10/1/2025, 6:12:53 PM
अयोध्या. दशहरे का पर्व अधर्म पर धर्म की जीत को सामने लाता है. इस दिन भगवान राम की पूजा आराधना की जाती है. उनका जलाभिषेक किया जाता है. उनकी विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है. आइये जानते हैं कि आखिर अयोध्या में दशहरे के इस शुभ अवसर पर क्या खास आयोजन होने जा रहे हैं. इस बार अयोध्या में राम मंदिर में दशहरा बेहद खास होगा. विजयदशमी पर पहली बार संत महंतों की उपस्थिति में भगवान राम का औषधियों से अभिषेक किया जाएगा. प्रभु राम का श्रृंगार होगा. 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा. फिर 12:00 बजे भोग आरती उतारी जाएगी. विजयदशमी को लेकर अयोध्या में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. मठ मंदिरों में एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है.