गाने के टैलेंट से पूरी मित्र मंडली को दिला दी सरकारी नौकरी, मजेदार किस्सा

गाने के टैलेंट से पूरी मित्र मंडली को दिला दी सरकारी नौकरी, मजेदार किस्सा

10/1/2025, 6:10:33 PM

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुश नगर के रहने वाले मातादीन विश्वकर्मा (Singer Matadeen Vishwakarma Chhatarpur) की गायकी ने उनका पूरा जीवन ही बदल दिया. दरअसल मातादीन जो अपनी मित्र मंडली के साथ भजन-कीर्तन करते थे, ये जानकारी जब एक सरकारी अधिकारी को लगी, तो वह इनकी गायकी से बहुत खुश हुए और नगर परिषद लवकुश नगर में पूरी मित्र मंडली को नौकरी दे दी. इसके बाद वह नगर पंचायत सीएमओ भी बने. आकाशवाणी और दिल्ली दूरदर्शन में भी इनकी आवाज गूंज चुकी है. आज भी आकाशवाणी में इनकी आवाज सुनाई देती है. बता दें कि बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी मातादीन की आवाज के फैन हैं.