इंदौर में भी मां वैष्णो देवी का दरबार, गुफा से होकर गुजरता है रास्ता

इंदौर में भी मां वैष्णो देवी का दरबार, गुफा से होकर गुजरता है रास्ता

10/1/2025, 5:59:20 PM

इंदौर. नवरात्रि में वैष्णो देवी के दर्शन का विशेष महत्व है. कटरा में भक्तों की भारी भीड़ है. वैसे मंदिर में भक्तों की भीड़ तो पूरे सालभर रहती है. अगर आप श्रद्धालुओं की भारी संख्या के चलते या किसी और कारण से वैष्णो देवी के दर्शन करने कटरा नहीं जा पा रहे हैं, तो आप मध्य प्रदेश के इंदौर में भी माता रानी के दर्शन कर सकते हैं. यहां स्थित वैष्णो धाम में आपको तीनों माताओं के दर्शन होते हैं.