महानवमी पर सीएम योगी ने की देवी मां की संध्या आरती, कल पारंपरिक पोशाक में नजर आएंगे गोरक्षपीठाधीश्वर, शोभायात्रा में होंगे शामिल - Lalluram

महानवमी पर सीएम योगी ने की देवी मां की संध्या आरती, कल पारंपरिक पोशाक में नजर आएंगे गोरक्षपीठाधीश्वर, शोभायात्रा में होंगे शामिल - Lalluram

10/1/2025, 5:56:56 PM

गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महानवमी के अवसर पर बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में मां दुर्गा की संध्या आरती की. आज सीएम रात्रिविश्राम गोरखनाथ मंदिर में ही कर रहे हैं. कल सुबह सीएम योगी विजयादशमी के अवसर पर विशेष पूजा करेंगे. शिवावतार गुरु गोरखनाथ की भी विशिष्ट पूजा करेंगे. कल सीएम योगी परंपरागत पोशाक में नजर आएंगे. मंदिर में स्थापित सभी देव विग्रह का भी विधिवत पूजन किया जाएगा. सीएम योगी कल परंपरागत विजयदशमी की शोभायात्रा में शामिल होंगे. गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में रथ पर सवार होंगे. CM की अगुवाई में शोभायात्रा गोरखनाथ मंदिर से निकलेगी. यात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान में जाकर समाप्त होगी. बता दें कि आज महानवमी के अवसर पर सुबह उन्होंने मठ में नवमी पूजन किया. साथ ही कन्या पूजन भी किया. इस दौरान मंदिर में कई कन्याएं मौजूद रहीं. सीएम ने सभा का पूजन कर सभी को भोजन परोसा.