All Shops Open in 24 Hours: अब 24 घंटे खुली रहेंगी सभी दुकानें, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश

10/1/2025, 5:53:24 PM
मुंबई: महाराष्ट्र की जनता के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। खबर यह है कि अब महाराष्ट्र में सभी दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी। महाराष्ट्र सरकार ने दुकानों पर समय की पाबंदी हटा दी है। हालंकि शराब की दुकानों को इससे बाहर रखा गया है। इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि अब राज्य में दुकानें, होटल, रेस्तरां और अन्य कारोबारी जगहें 24 घंटे खुली रह सकती हैं, बशर्ते कर्मचारियों को हर हफ्ते 24 घंटे की छुट्टी मिले। यह फैसला कर्मचारियों के कामकाजी घंटों और छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सरकार ने स्पष्ट किया कि शराब बेचने वाली जगहें जैसे बार, पब, डिस्को और वाइन शॉप्स पर यह छूट लागू नहीं होगी। इनके खुलने और बंद होने के समय पहले से तय हैं, जो 2017 और 2020 के नोटिफिकेशन के मुताबिक चलेंगे। पहले थिएटर और सिनेमा हॉल को भी इनमें शामिल किया गया था, लेकिन अब उन्हें हटा दिया गया है।