Tips and Tricks: घर पर ऐसे करें बनारसी और सिल्क साड़ी की ड्राई क्लीनिंग, जानें धोबी से 3 आसान तरीके

Tips and Tricks: घर पर ऐसे करें बनारसी और सिल्क साड़ी की ड्राई क्लीनिंग, जानें धोबी से 3 आसान तरीके

10/1/2025, 5:43:43 PM

पूर्णिया: अधिकांश महिलाओं को साड़ी पहनने का शौक होता है, खासकर बनारसी और सिल्क साड़ियां जो हमेशा फैशन में रहती हैं. इन साड़ियों को किसी भी खास मौके पर पहना जा सकता है. हालांकि ये साड़ियां महंगी होती हैं, लेकिन बहुत आरामदायक होती हैं. महिलाएं चाहती हैं कि ये साड़ियां लंबे समय तक नई जैसी दिखें और इनकी चमक फीकी न पड़े. इसके लिए वे अक्सर इन साड़ियों को घर पर धोने के बजाय मार्केट में ड्राई क्लीन करवाती हैं, जिसमें उनका काफी पैसा खर्च होता है. यहां हम आपको बनारसी और सिल्क साड़ी को घर पर ड्राई क्लीन करने के तरीके बता रहे हैं, जिससे आप बिना किसी नुकसान के इन्हें घर पर ही साफ कर सकते हैं.