Women danced to the sound of Dhaak, the Durga pandal was adorned with the splendor of Mahanavami. | धाक की गूंज पर थिरकी महिलाएँ, दुर्गा पंडाल में सजी महानवमी की रौनक | News Track in Hindi

10/1/2025, 5:40:44 PM
Lucknow Navratri: बंगाली क्लब के दुर्गा पूजा पंडाल में महानवमी के अवसर पर बुधवार को श्रद्धा और उल्लास का अनूठा संगम देखने को मिला। सुबह से ही माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना का दौर जारी रहा और रात में जब धाक की गूंज पूरे पंडाल में फैली तो माहौल भक्तिमय हो उठा। इसी बीच महिलाओं ने परंपरागत 'धुनुची नृत्य' प्रस्तुत कर माँ दुर्गा को विशेष अर्पण किया। धूप से भरी धुनुची हाथों में लेकर महिलाएँ तालबद्ध कदमों और घूमते लहराते भावों के साथ झूम उठीं। पंडाल में उपस्थित हर दर्शक मंत्रमुग्ध होकर इस अद्भुत दृश्य का आनंद लेता रहा। धुनुची नृत्य के दौरान पूरा वातावरण माँ दुर्गा के जयकारों और ढाक की थाप से गूंज उठा। महानवमी की शाम ने दुर्गा पूजा को बनाया यादगार बंगाली समुदाय के लोगों ने बताया कि धुनुची नृत्य न केवल एक धार्मिक परंपरा है बल्कि यह माँ दुर्गा को समर्पित भक्ति और आनंद का प्रतीक भी है। महानवमी के इस अवसर पर महिलाएँ धूप और धुनुची के माध्यम से देवी को प्रसन्न करने का प्रयास करती हैं। पूरे कार्यक्रम के दौरान पंडाल में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही और हर कोई इस आध्यात्मिक व सांस्कृतिक अनुभव को कैमरों में कैद करता दिखाई दिया। महानवमी की इस शाम ने दुर्गा पूजा महोत्सव को और भी यादगार बना दिया।