राजस्थान के 7 सिंगर नहीं गा पाएंगे पब्लिक के बीच गाना! भीलवाड़ा SP ने सुना दिया फरमान, जानें पीछे की कहानी

राजस्थान के 7 सिंगर नहीं गा पाएंगे पब्लिक के बीच गाना! भीलवाड़ा SP ने सुना दिया फरमान, जानें पीछे की कहानी

10/1/2025, 5:18:08 PM

भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में गैंगस्टर्स और खनन माफियाओं के साथ ही आपराधिक गतिविधियों मे शामिल लोगों के जीवन का बखान करने वाले गायक कलाकारों के विरुद्ध एक्शन लिया है। भीलवाड़ा पुलिस ने अब सख्त रुख अपनाते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही शुरू की है, इससे घबरा कर कई ऐसे गायकों ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। एसपी ने दिए साफ निर्देश भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि गैंगस्टरों और बजरी माफियाओं का बखान करने वाले गायक कलाकारों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई। अगर भविष्य में कोई भी कलाकार गैंगस्टर और अपराधियों का महिमामंडन करता पाया गया तो उन गायक कलाकारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। समाज का गलत दिशा में जाना चिंताजनक भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में गायक कलाकारों द्वारा आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही युवाओं के सामने आपराधिक जीवन शैली को सकारात्मक और आकर्षित रूप से प्रस्तुत करने कारण अधिकतर युवा वर्ग इन अपराधियों का अनुसरण करते हुए गलत दिशा में जाकर अपराध की ओर बढ़ रहे हैं जो समाज के लिए चिंताजनक है। इन लोगों पर कार्रवाई की इसी की रोकथाम के लिए भीलवाड़ा पुलिस की सोशल मीडिया सेल द्वारा ऐसे गायक कलाकारों की पहचान कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई जो अपने गीतों के माध्यम से अपराध, गैंगस्टर कल्चर और माफियाओं को ग्लोरिफाई कर समाज में युवाओं को गलत दिशा में आकर्षित कर रहे हैं इनमें से भीलवाड़ा जिले के गायक कलाकार आसींद क्षेत्र के राजू रावल, सोनू गुर्जर, समदु गुर्जर, मुकेश गुर्जर, लादू गुर्जर व भीलवाड़ा जिले के बडलियास थाना क्षेत्र के राजू लाल गाडरी के साथ ही माण्डल थाना क्षेत्र की मदन गुर्जर के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इन गानों पर जताई आपत्ति इन गायक कलाकारों ने गैंगस्टरों और बजरी माफियाओं का महिमा मंडल करते हुए "यार तेरा बदमाशी का खलनायक है" , "गाड़ी में मारे संत महात्मा नहीं सब चंबल के डाकू है" , "बदमाशी का सिक्का दो नंबर का काला धंधा" , "मै बदमाशी का बादशाह" , "गली में थारे धुवों-धुवों का दूल्हा" , "बजरी माफिया वाला भाई" जैसे गीत (गाने) गाकर गायक कलाकारों ने समाज मे गलत संदेश प्रसारित कर रहे थे ऐसे गीत युवाओं को अपराधी के युवाओं को अपराधियों को आदर्श मानने और अपराध की ओर आकर्षित करने का कार्य कर रहे हैं भीलवाड़ा पुलिस द्वारा ऐसे कलाकारों की पहचान कर उनके विरुद्ध निषेधात्मक कार्रवाई की गई जो अपने गीतों के माध्यम से अपराध, गैग कल्चर और माफियाओं को ग्लोरिफाई कर समाज के युवाओं को गलत दिशा में आकर्षित कर रहे हैं। ऐसी सामग्री का प्रचार- प्रसार न करें भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि भविष्य में भी किसी भी कलाकार द्वारा गैंगस्टरों, अपराधियों व बजरी माफिया के महिमा मंडल को लेकर किस भी प्रकार के गीत गाने प्रचारित करने या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करने की स्थिति में उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी एसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि भीलवाड़ा पुलिस समाज में शांति, कानून व्यवस्था और सकारात्मक वातावरण बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है ऐसे गीतों और सामग्री का प्रचार- प्रसार न करें और समाज के गलत प्रवृत्तियों को रोकने में सहयोग करें। लेखक के बारे मेंखुशेंद्र तिवारी, नवभारत टाइम्स डिजिटल में राजस्थान के लिए काम करते हैं। पत्रकारिता मेंं 14 साल का अनुभव। अभी तक राजनीति, क्राइम, करंट अफेयर, शिक्षा और कला जैसे विषयों पर काम किया है। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय की है। प्रिंट में काम करने के बाद पिछले पांच साल से डिजिटल में नए एक्सपीरियंस के साथ लर्निंग जारी है।... और पढ़ें