Varanasi news: क्वांटम सेंसर से कैंसर समेत कई बीमारियों का पता लगेगा

Varanasi news: क्वांटम सेंसर से कैंसर समेत कई बीमारियों का पता लगेगा

10/1/2025, 7:07:45 PM

वाराणसी (ब्यूरो)। विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में क्वांटम तकनीक आने वाले वर्षों में लोगों के रोजमर्रा के जीवन को बदल सकती है। जिस तरह मोबाइल फोन और इंटरनेट ने आम आदमी को जोड़ लिया है, उसी तरह क्वांटम तकनीक भी भविष्य का चेहरा बदलने जा रही है। क्वांटम सेंसर से कैंसर और अन्य बीमारियों का शुरुआती चरण में पता लगाया जा सकेगा। आइआइटी बीएचयू में क्वांटम तकनीक पर गहन शोध कार्य चल रहा है। इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग विभाग के डा। अतुल कुमार और शोधार्थी विक्रम सिंह ठाकुर क्वांटम एरर करेक्शन पर शोध कर रहे हैं, जो क्वांटम तकनीक को अधिक भरोसेमंद और उपयोगी बनाने में अत्यंत सहायक होगा। शोधकर्ताओं ने मिलकर अब तक छह शोध-पत्र प्रकाशित किए हैं, जिन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। क्वांटम तकनीक अब केवल वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि आने वाले समय में यह आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बनने जा रही है.