Kanpur News : मिट्टी खनन के गड्ढ़े में गिरा युवक, डूबने से मौत

Kanpur News : मिट्टी खनन के गड्ढ़े में गिरा युवक, डूबने से मौत

10/1/2025, 7:07:33 PM

कानपुर (ब्यूरो)। महाराजपुर में मंगलवार रात साइकिल से जाते समय युवक सड़क किनारे मिट्टी खनन से बने गड्ढ़े में चला गया। पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। देर रात जब युवक घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने खोजबीन की। बुधवार को पानी में साइकिल का कुछ हिस्सा दिखा। लोगों ने पानी के अंदर तलाशा तो साइकिल समेत युवक का शव मिला। दूध लेकर जा रहा था महाराजपुर के त्रिलोकपुर निवासी 35 साल का चंद्र किशोर मंगलवार रात साढ़े आठ बजे घर से दूध लेकर दुकानदार को देने के लिए साइकिल से सलेमपुर जाने के लिए निकले थे। वो प्रतिदिन घर से दूध लेकर सलेमपुर आते थे। देर रात जब वो वापस नहीं लौटे तो परिवार वालों ने तलाश शुरू की, लेकिन उनका कुछ पता न चला। बुधवार दोपहर सलेमपुर से पहले बालाजी मंदिर के पीछे सड़क किनारे खेत से सटे मिट्टी खनन से बने गड्ढ़े में पानी के बीच साइकिल दिखी। पानी के अंदर तलाशने पर लोगों ने पानी के अंदर तलाशा तो चंद्र किशोर का शव साइकिल समेत मिला। जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी सरिता, बेटा कृष्णा व बेटी सुहानी बिलखने लगे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि रात में साइकिल समेत चंद्रकिशोर गड्ढ़े में गिर गया और निकल नहीं पाया। पानी में डूबने से मौत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। थाना प्रभारी महाराजपुर संजय पांडेय ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।