Varanasi news: तीन साल बाद शुरू हुआ विविध भारती, सुनिए हेलो-फरमाइश, हवा महल...

10/1/2025, 7:07:22 PM
वाराणसी (ब्यूरो)। पुरातन नगरी काशी में बुधवार से पुनः विविध भारती एफएम 100.6 की शुरुआत हुई। पिछले तीन वर्ष से स्थगित यह प्रसारण श्रोताओं की विशेष मांग पर सुबह 5:55 से रात 11:10 बजे तक सुना जा सकता है। विविध भारती के इस कार्यक्रम में हेलो-फरमाइश, सखी-सहेली, छायागीत, हवा-महल, पिटारा जैसे विविध भारती मुंबई के बेहतरीन कार्यक्रम शामिल किए गए हैं। साथ ही युवा पीढ़ी और स्थानीय श्रोताओं की मांग को देखते हुए नवोन्मेषी (इनोवेटिव) कार्यक्रम को भी स्थान दिया गया है। इसमें सुबह 10:30 बजे से काशी कनेक्ट, साढ़े दस से 11 बजे तक बनारस बीट्स, शाम पांच से सवा पांच बजे तक बनारस डायरी, सवा पांच से छह बजे यूथ-अड्डा, शाम छह से 6:30 बजे तक वाराणसी वाइब्स, 6:30 से से सात बजे तक गेस्ट आफ द वीक और आरोग्यम जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम शामिल किए गए हैं। विश्व प्रसिद्ध भरत मिलाप का प्रसारण तीन अक्टूबर को काशी की विश्व प्रसिद्ध नाटी इमली के 482वें भरत मिलाप लीला का आकाशवाणी वाराणसी से सजीव प्रसारण (आंखों देखा हाल) तीन अक्टूबर को शाम 3:45 बजे से लीला की समाप्ति तक किया जाएगा। मुख्य लीला स्थल से प्रो। राम मोहन पाठक और पांडुरंग पुराणिक आंखों देखा हाल सुनाएंगे। प्रसारण आकाशवाणी वाराणसी केंद्र के प्राइमरी चैनल, विविध भारती चैनेल एफ एम 100.6, न्यूज आन एयर एप के साथ ही वेव्स ओटीटी एप के माध्यम से कहीं भी सुना जा सकेगा। ------------------- आकाशवाणी वाराणसी के कार्यक्रमों को श्रोताओं से सीधे जोड़ने और काशी की संस्कृति, साहित्य और कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए केंद्र पर प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव सी सेंथिल राजन ने पिछले दिनों दौरा किया। उच्च अधिकारियों के निर्देश के क्रम में विविध भारती वाराणसी एफएम 100.6 के कार्यक्रमों में बदलाव से आकाशवाणी वाराणसी के एक नए दौर की शुरुआत हुई है। श्रोता आकाशवाणी के प्रसारण को अब रेडियो के साथ ही न्यूज आन एयर एप, वेव्स ओटीटी और डीटीएच पर भी सुन सकते हैं. अशोक कुमार पांडेय, कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी वाराणसी