महाराष्ट्र : ठाणे में भिवंडी के पास गोदाम में लगी आग

10/1/2025, 6:58:37 PM
ठाणे, एक अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मनकोली स्थित एक गोदाम में बुधवार रात आग लग गई। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कागज और गत्ते के गोदाम में रात करीब 11 बजे आग लग गई और आग पर काबू पाने के लिए भिवंडी से दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है तथा आग बुझाने का कार्य जारी है।