Varanasi news: रात में झमाझम, छह घंटे में 38 मिलीमीटर वर्षा

10/1/2025, 6:58:18 PM
वाराणसी (ब्यूरो)। मौसम बदल चुका है। तेज हवा चल रही। गरज के साथ बारिश हो रही है। मंगलवार को देर रात करीब छह घंटे तक मूसलधार वर्षा हुई, इसके कारण मां दुर्गा के पूजा पंडालों में पानी प्रवेश कर गया। इस बीच करीब 38.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक जिले के कई इलाकों में बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान के बीएचयू कार्यालय ने सुबह साढ़े आठ बजे से शाम छह बजे तक करीब 1.40 मिलीमीटर जबकि बाबतपुर कार्यालय ने 1.20 मिलीमीटर बारिश होने की गणना की है।