Gwalior News: रामलीला के मंच पर पहुंचे राम बारात के पूर्व संयोजक नूर आलम वारसी, सिंधिया के साथ की भगवान राम की आरती

10/1/2025, 6:48:17 PM
ग्वालियर: Gwalior News, शहर की ऐतिहासिक रामलीला में इस बार एक भावनात्मक और राजनीतिक दोनों तरह का दृश्य देखने को मिला। राम बारात के पूर्व संयोजक नूर आलम वारसी मंगलवार को आयोजित रामलीला कार्यक्रम में शामिल हुए और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भगवान राम की आरती की। वारसी को कुछ समय पहले हिंदू संगठनों के विरोध के चलते रामलीला समिति से हटा दिया गया था। आरती के बाद मीडिया से बातचीत में नूर आलम वारसी ने भावुक स्वर में कहा, "आज बहुत सुकून मिल रहा है, राम जी की आरती में शामिल हुआ हूँ। महाराज (सिंधिया) के साथ आरती करके बहुत खुश हूं। मेरे साथ जो हुआ, वो सब भूल गया हूं। महाराज को सब पता है -- मुझे क्यों हटाया गया, ये भी उन्हें मालूम है।" जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से नूर आलम के मामले में पूछा गया तो उन्होंने राजनीतिक टिप्पणी से परहेज़ करते हुए कहा "इसमें हमें नहीं पढ़ना है। आज नवमी है और कल दशहरा। किसी भी शहर में इतनी पुरानी रामलीला आयोजित की जाती होगी, यह अपने आप में गौरव की बात है।" गौरतलब है कि नूर आलम वारसी राम बारात के संयोजक थे, लेकिन कुछ हिंदू संगठनों के आपत्ति जताने के बाद रामलीला समिति ने उन्हें पद से हटा दिया था। इसके बाद यह मामला शहर में काफी चर्चा का विषय बना था। हालांकि, वारसी की राम आरती में उपस्थिति और सिंधिया के साथ मंच साझा करना यह संकेत देता है कि यह मुद्दा अब सुलझने की ओर है या कम से कम सार्वजनिक रूप से ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है। रामलीला और सामाजिक समरसता के इस दृश्य ने एक बार फिर यह दिखाया है कि धार्मिक आयोजनों में समाज के हर वर्ग की भागीदारी बनी रहनी चाहिए, जिससे सौहार्द और एकता को बल मिले। read more: Swami Chaitanyanand Case: सेक्स टॉय का शौकीन है बाबा चैतन्यानंद! कमरे से 5 सीडी समेत मिली ये चीजें