Bigg Boss Voting: देश में हों या विदेश में, 'बिग बॉस' लाइव का उठा सकते हैं आनंद, इन 3 सुझावों पर गौर फरमाएं

10/1/2025, 6:31:01 PM
नई दिल्ली: बिग बॉस 19 के घर से आवेज दरबार, नतालिया, नगमा बाहर हो गए हैं. नेहल भी घर से बाहर गई थीं, लेकिन बिग बॉस के गेम प्लान की वजह से घर में उनकी दोबारा एंट्री हुई. रियलिटी शो हर गुजरते दिन के साथ रोमांचक होता जा रहा है. सोशल मीडिया पर दर्शक अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के बारे में चर्चाएं कर रहे हैं और अंदाजा लगा रहे हैं कि बिग बॉस 19 का विनर कौन बन सकता है. इन तमाम कयासों के बीच दर्शकों का एक वर्ग अनजान है कि वे कहां जाकर रियलिटी शो लाइव देख सकते हैं?