Video | Bareilly Violence Row: 'आई लव मोहम्मद' की लड़ाई, तलवार VS धनुष पर आई | Khabron Ki Khabar | CM Yogi

Video | Bareilly Violence Row: 'आई लव मोहम्मद' की लड़ाई, तलवार VS धनुष पर आई | Khabron Ki Khabar | CM Yogi

10/1/2025, 6:28:06 PM

Bareilly Bulldozer Action Update: मोदी सरकार ने 3 सितंबर को जीएसटी दरों में कटौती का ऐलान किया था.तब कहा गया था कि ये फेस्टिवल सीज़न का डबल धमाके का मजा सभी को दिया गया है. एक तरफ बैक टु बैक त्योहार आ रहे थे.तो दूसरी तरफ तमाम तरह की चीजें सस्ती होने वाली थीं. लेकिन ठीक इसके अगले दिन. यानी 4 सितंबर को कानपुर में आई लव मोहम्मद वाले पोस्टर को लेकर बवाल हो गया. कानपुर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम दिखी तो सबने राहत की सांस ली. इसके बाद 22 सितंबर की तारीख आई.ये वही दिन था जब डबल धमाका लागू हो रहा था. उसी दिन से जीएसटी की दरों में कटौती लागू हुई थी और नवरात्र की शुरुआत भी हुई. चीजें सस्ती हुईं तो इसका असर पूजा पंडालों से लेकर बाज़ार तक दिखा. लेकिन ठीक चार दिन बाद यानी 26 सितंबर को आई लव मोहम्मद वाले पोस्टर को लेकर यूपी के बरेली में माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो गई. हालात पर वहां भी काबू पा लिया गया. कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर एक्शन भी हो रहा है. लेकिन बात अब पोस्टर से आगे निकल कर धनुष और तलवार तक पहुंच चुकी है. यानी कोई किसी के आगे झुकने को तैयार नहीं है।