छत्तीसगढ़ पहली बार करेगा DGP-IGP सम्मेलन की मेजबानी, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ पहली बार करेगा DGP-IGP सम्मेलन की मेजबानी, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

10/1/2025, 6:15:35 PM

Chhattisgarh DGP-IGP Conference: छत्तीसगढ़ पहली बार अखिल भारतीय डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। यह सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक नया रायपुर स्थित नए मरीन ड्राइव कैंपस में होगा। इसमें देशभर के पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक हिस्सा लेंगे। इस 60वें अखिल भारतीय सम्मेलन की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे और समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा होगी। इनमें नक्सलवाद से निपटने की रणनीति, आतंकवाद विरोधी प्रयास, ड्रग्स नियंत्रण, साइबर सुरक्षा और सीमा प्रबंधन शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, इस बार नक्सल प्रभावित इलाकों पर खास फोकस रहेगा। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में पिछले दिनों में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की संयुक्त रणनीति से उल्लेखनीय सफलता मिली है। सम्मेलन में मोदी सरकार के नक्सल मुक्त भारत बनाने के मिशन को आगे बढाने की रणनीति तय की जाएगी। इस सम्मेलन की खास बात यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो महीने के भीतर दूसरी बार छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक वह 31 अक्टूबर की शाम रायपुर आएंगे। वह रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन यानी 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद नवंबर के अंतिम सप्ताह में वे पुनः रायपुर पहुंचेंगे और डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।