Ballia News: बगैर खाद उर्वरक की देसी अरहर की खेती देख दंग रह जाएंगे आप...जानें बीटेक किसान की कहानी

Ballia News: बगैर खाद उर्वरक की देसी अरहर की खेती देख दंग रह जाएंगे आप...जानें बीटेक किसान की कहानी

10/1/2025, 7:29:01 PM

बलिया. आज के समय में अधिकतर युवा तकनीकी पढ़ाई के बाद नौकरी को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन बलिया के बसंतपुर के युवा किसान दुष्यंत कुमार सिंह ने इस परंपरा को तोड़ते हुए बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की नौकरी छोड़कर खेती का दामन थाम लिया. आज वह जैविक खेती के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. उनकी मेहनत और सोच न केवल उनकी सफलता का कारण बनी है, बल्कि कई अन्य युवाओं को भी खेती की ओर आकर्षित कर रही है. कम उम्र में उन्होंने कृषि क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है.