वो मिस इंडिया, जिसकी इंदिरा गांधी भी थीं फैन, 1 रोल के लिए मुंडवा लिया था सिर

वो मिस इंडिया, जिसकी इंदिरा गांधी भी थीं फैन, 1 रोल के लिए मुंडवा लिया था सिर

10/1/2025, 10:02:44 PM

नई दिल्ली: पर्सिस खंबाटा ने फेमिना मिस इंडिया बन कर भारत का नाम रोशन किया तो हिम्मत के बूते हॉलीवुड में अपना लोहा मनवाया. जब बात भारत के ग्लैमर और अंतरराष्ट्रीय पहचान की हो, तो पर्सिस का नाम हमेशा चमकता है. इंदिरा गांधी तक ने उन्हें प्राइड ऑफ इंडिया कहा था. उन्होंने बताया कि बाल मुंडवा कर भी पर्दे पर एक्ट्रेस ग्लैमर्स और आकर्षक लग सकती है. 2 अक्टूबर 1948 को मुंबई में जन्मी पर्सिस न सिर्फ सौंदर्य की मिसाल थीं, बल्कि उनकी पारिवारिक नींव और संस्कारों ने उन्हें हर चुनौती का सामना करने वाला साहसी कलाकार बनाया था. यही नहीं, ऑस्कर में अवॉर्ड देने वाली भी वो पहली भारतीय थीं.