ग्लोटिस लिमिटेड IPO: क्या करती है कंपनी, कैसा है फाइनेंशियल स्टेटस?

10/1/2025, 9:36:35 PM
नई दिल्ली. ग्लोटिस लिमिटेड का आईपीओ बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बावजूद निवेशकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है. पहले ही दिन, कंपनी को एचएआई और क्यूआईबी से अच्छा रिस्पॉन्स मिला, जो यह दिखाता है कि निवेशक कंपनी की भविष्य की संभावनाओं को लेकर आश्वस्त हैं. ग्लोटिस लिमिटेड एक अग्रणी लॉजिस्टिक्स कंपनी है जो मल्टीमॉडल और इंटीग्रेटेड सर्विस मुहैया करती है. इसका मुख्य फोकस एनर्जी सेक्टर की सप्लाई चेन पर है. कंपनी समुद्री, हवाई और सड़क मार्ग से माल ढुलाई के साथ-साथ वेयरहाउसिंग, थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स (3पीएल), कार्गो हैंडलिंग और कस्टम क्लीयरेंस जैसी सेवाएं भी देती है.