सावधान! रांची, धनबाद... झारखंड में 3 दिनों तक बारिश मचाएगी तांडव,IMD का अलर्ट

सावधान!  रांची, धनबाद... झारखंड में 3 दिनों तक बारिश मचाएगी तांडव,IMD का अलर्ट

10/1/2025, 11:47:23 PM

रांची: झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में आज अच्छी खासी बारिश हुई. इसके साथ ही दोपहर में वज्रपात भी देखा गया, लेकिन, शाम होते-होते झारखंड का मौसम एक बार फिर से सुहाना हो गया और लोग मौसम का लुफ्त उठाते दिखे. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार मॉनसून ने नवरात्र का मजा कीरकिरा नहीं किया. हालांकि बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन के कारण 2 से लेकर 4 अक्टूबर तक लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है.