महात्मा गांधी पर बनीं 6 फिल्में, राष्ट्रपिता का रोल निभाकर अमर हो गए एक्टर्स, 1 मूवी ने जीते 8 ऑस्कर

महात्मा गांधी पर बनीं 6 फिल्में, राष्ट्रपिता का रोल निभाकर अमर हो गए एक्टर्स, 1 मूवी ने जीते 8 ऑस्कर

10/1/2025, 11:43:55 PM

नई दिल्ली: लेखक मोहन राकेश का मशहूर कथन है- 'लोग महान नहीं होते, परिस्थितियां महान होती हैं'. अब सवाल है कि क्या महात्मा गांधी महान नहीं थे, क्या उनके हालातों ने उन्हें गढ़ा था? यह सच भी है. वे जिस दौर में जन्मे थे, उस दौर में इंसानियत बड़ी चुनौतियों से गुजर रही थी. जब हथियार उठाकर किसी को मारना बड़ा आसान था, तब उन्होंने अहिंसा की राह पकड़ी और देश को अंग्रेजी शासन से मुक्ति दिलाने में बड़ा अहम रोल निभाया है. गांधी की शख्सियत कैसी थी, उसे सिनेमा के जरिये कई बार बयां किया गया है. हर बार उनके शख्सियत का एक अनजाना पहलू दर्शकों के सामने आया. (फोटो साभार: IMDb)