Diwali Safai : दिवाली पर कहां से शुरू करें घर की सफाई, पहले कमरा साफ करें या किचन? जानें

Diwali Safai : दिवाली पर कहां से शुरू करें घर की सफाई, पहले कमरा साफ करें या किचन? जानें

10/1/2025, 11:41:17 PM

सुल्तानपुर. दीपावली आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. लोग अपने घर की साफ-सफाई में जुट गए हैं. अक्सर घर बड़ा होने की वजह से सफाई का काम अधिक करना पड़ता है. कई बार समझ में आता की सफाई की शुरुआत कहां से की जाए. ऐसे में लोग तनाव में पड़ जाते हैं, लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसे फॉलो करने से घर या ऑफिस की सफाई आसान हो जाएगी. घर की साफ-सफाई करने वाले एक्सपर्ट अभिषेक कुमार लोकल 18 से बताते हैं कि हमें दीपावली पर घर की सफाई करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. हमें सबसे पहले उन सामानों का चयन करना चाहिए, जो अब हमारे यूज में नहीं हैं. उनको घर के बाहर बालकनी या ग्राउंड में रख दें. इससे घर हल्का खाली हो जाएगा और हमें सफाई करने में आसानी होगी.