भारत ने पाकिस्तान को फिर किया बेनकाब, मानवाधिकार पर दे रहा था ज्ञान, POK से बलूचिस्तान तक खोल दी पोल

भारत ने पाकिस्तान को फिर किया बेनकाब, मानवाधिकार पर दे रहा था ज्ञान, POK से बलूचिस्तान तक खोल दी पोल

10/2/2025, 1:23:44 AM

India Target Pakistan: UNHRC में भारत ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया. राजनयिक मोहम्मद हुसैन ने कहा कि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वाला पाकिस्तान मानवाधिकारों पर दूसरों को नसीहत देने लायक नहीं है.POK में इस समय बवाल मचा है. पाकिस्तानी सरकार विद्रोह रोकने के लिए नरसंहार तक कर रही है. लेकिन इसके बावजूद वह संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में मानवाधिकार पर ज्ञान दे रहा था. इसे लेकर भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. बुधवार को जिनेवा में हुई परिषद की 60वीं बैठक में भारतीय राजनयिक मोहम्मद हुसैन ने पाकिस्तान की पोल खोलते हुए कहा कि 'यह बेहद विडंबना है कि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वाला देश दूसरों को मानवाधिकार का पाठ पढ़ाने की हिम्मत करता है.' भारत ने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान झूठा प्रचार करने के बजाय अपने घर के भीतर अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों का सामना करे.