Rajasthan Weather: त्योहार पर आसमान से बरसेगा पानी! राजस्थान के कई हिस्सों में होगी बरसात, IMD का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather: त्योहार पर आसमान से बरसेगा पानी! राजस्थान के कई हिस्सों में होगी बरसात, IMD का अलर्ट जारी

10/2/2025, 1:05:16 AM

जयपुर: राजस्थान मानसून की विदाई झमाझम बारिश के साथ ही सप्ताह होने वाली हैं, पिछले 24 घंटों में जयपुर, सीकर, झुंझुनू, धौलपुर, जिलों में 2 से 3 घंटों बारिश हुई, इस राजस्थान में दशहरे का पर्व भी बरसात का असर रहेगा, बारिश से पहले ही जयपुर में रालण के पुतले बारिश में भीग चुके हैं, जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार देश में मानसून सीजन (जून से सितंबर तक) में सामान्य से 8% ज्यादा बारिश हुई है. जिसमें राजस्थान में 710 MM तक बारिश हुई जो सामान्य से अधिक रही, मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक आज राजस्थान के 16 जिलों में बारिश की संभावना रहेगी