Bihar Weather Today: पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, जमुई... इन जिलों में दशहरे पर भारी बारिश, वज्रपात-तेज हवा से सावधान

10/2/2025, 12:55:03 AM
पटना: बिहार के मौसम में बुधवार को अचानक से बदलाव हो गया. पटना, अरवल, भागलपुर, गया, सीतामढ़ी, मधुबनी सहित कई जिलों में भारी से भारी बारिश दर्ज की गई. यह सिलसिला अब 07 सितंबर तक जारी रहने का पूर्वानुमान है. इस दौरान पूरे बिहार में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना प्रबल है. तापमान में कमी जबकि हवा की रफ्तार में बढ़ोतरी होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार अक्टूबर महीने में भी सामान्य से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान है.