Gardening Tips: घर का बदलेगा रूप...किचन गार्डन में लगाए पत्ते वाले पौधे, चारों तरफ फैलेगी हरियाली

Gardening Tips: घर का बदलेगा रूप...किचन गार्डन में लगाए पत्ते वाले पौधे, चारों तरफ फैलेगी हरियाली

10/2/2025, 1:50:44 AM

भीलवाड़ा: आमतौर पर देखा जाता है कि हर किचन गार्डन लवर अपने घर के किचन गार्डन को खूबसूरत दिखने के लिए कई प्रकार के प्लांट लगते हैं. कई बार तो पौधों में फूलों को लाने में काफी समस्या होती है लेकिन कई पौधे ऐसे भी होते हैं. जिनके फूल ही नहीं बल्कि उनसे ज्यादा खूबसूरत उनके पेट होते हैं. जो किचन गार्डन और होम डेकोर के लिए काफी मस्त हैं और रंग-बिरंगे पत्तों वाले पौधे न केवल घर को हरियाली से भरते हैं, बल्कि सजावट के लिहाज़ से भी शानदार ऑप्शन हैं. ऐसे पौधे घर के कोनों, बालकनी, लिविंग रूम या किचन गार्डन में लगाकर पूरे वातावरण को खुशनुमा बनाया जा सकता है.