MP Weather Today: रीवा, सतना, पन्ना और मैहर में बारिश का येलो अलर्ट, अगले 4 दिन नहीं कोई राहत!

10/2/2025, 1:44:32 AM
भोपाल. मध्य प्रदेश के कुछ जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन अब भी बारिश का दौर जारी है. बुधवार को प्रदेश के रीवा संभाग के जिलों में बारिश का दौर देखा गया. प्रदेश के अलग-अलग संभागों में मौसमी प्रणालियां सक्रिय होने से कुछ जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी है. बुधवार को प्रदेश के रीवा, सतना और सीधी जैसे जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश देखी गई. मौसम विभाग ने प्रदेश के 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.