Bihar News: आज पटना के गांधी मैदान में होगा रावण दहन, सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात

10/2/2025, 1:09:31 AM
Bihar News In Hindi Today: (2 october): बिहार की राजनीति (Bihar Politics) से लेकर गवर्नमेंट (Government) के बड़े फैसलों तक, विकास योजनाओं (Vikas Yojana) से लेकर जनता से जुड़े कार्यक्रमों तक- आज बिहार (Bihar Latest News) में क्या कुछ नया हो रहा है। पटना से लेकर गयाजी तक हर बड़ा अपडेट (Bihar Update) आपको यहां मिलेगा। पटना के गांधी मैदान में विजयादशमी के अवसर पर होने वाले रावण वध कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस साल का रावण दहन खास है, क्योंकि आगरा के कारीगरों द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए 80 फुट ऊंचे रावण और 75 फुट ऊंचे मेघनाथ और 70 फुट ऊंचे कुंभकर्ण के पुतले का दहन शाम 5:45 बजे किया जाएगा। सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम * निगरानी: भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे गांधी मैदान को चार सेक्टरों में बांटा गया है। कार्यक्रम स्थल पर 128 सीसीटीवी कैमरों और 10 वॉच टावरोंनसे लगातार निगरानी रखी जाएगी। * सुरक्षा बल: विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांधी मैदान और आस-पास 49 जगहों पर 103 मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। पुलिस बाइक स्क्वायड सक्रिय रहेगी और तीन क्विक रिस्पॉन्स टीमें (QRT) भी तैनात रहेंगी। * प्रवेश: दर्शकों को गेट नंबर 4, 5, 6, 7, 8, 10 और 12 से प्रवेश मिलेगा। मीडिया के लिए गेट नंबर 13 से एंट्री होगी। कार्यक्रम के दौरान गांधी मैदान की तरफ वाहनों का प्रवेश (नो एंट्री) बंद रहेगा। * चिकित्सा सुविधा: किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीमों के साथ नौ एंबुलेंस तैनात रहेंगी। Bihar Weather: 2 से 7 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र (लो-प्रेशर सिस्टम) के कारण बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य के 24 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए 2 से 7 अक्टूबर तक भारी से अति भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है। मौसम का हाल और चेतावनी