Shocking! आर अश्विन ILT20 में अनसोल्ड रहे, 120,000 USD रखी थी बेस प्राइस

Shocking! आर अश्विन ILT20 में अनसोल्ड रहे, 120,000 USD रखी थी बेस प्राइस

10/2/2025, 3:19:31 AM

नई दिल्ली. इंटरनेशनल लीग टी20 से भारत के अनुभवी स्पिनर के लिए अच्छी खबर नहीं आई है. ILT20 नीलामी में उनको एक बड़ा झटका लगा. भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बिना किसी खरीदार के अनसोल्ड रह गए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अश्विन ने अपनी बेस प्राइस 120,000 USD रखी थी. उन्हें ILT20 के चौथे एडिशन के प्रमुख आकर्षणों में से एक माना जा रहा था. इस बात को लेकर हर कोई हैरान है कि वह अनसोल्ड रह गए और उनके लिए कोई बोली नहीं लगी.