Rajasthan Monsoon: राजस्थान में मानसून ने दी दस्तक, पाली में हुई बारिश, फसलों को मिली नई जान

10/2/2025, 3:18:36 AM
पाली. राजस्थान में एक बार फिर मानसून की एंट्री से एक बार किसानों के चेहरे पर रौनक आ गई है. पिछले कई दिनो से लगातार मौसम की बैरूखी ने जहां आमजन को गर्मी से परेशान कर रखा है तो वही किसानों के चेहरे भी बारिश के अभाव में मुरजाएं हुए है. ऐसे में एक बार फिर जब पाली जिले में मानसून की एंट्री हुई है तो मौसम भी सुहाना हो गया है. पाली जिले में आने वाले सोमेसर और आस-पास के ग्रामीण इलाको में हुई तेज मूसलाधार बारिश ने 25 दिनो बाद आखिरकार राहत देने का काम किया.