तो 'लंगड़े भेड़िए' ने बना लिया है नया गैंग? बहराइच में अब तक 6 की जा चुकी जान

तो 'लंगड़े भेड़िए' ने बना लिया है नया गैंग? बहराइच में अब तक 6 की जा चुकी जान

10/2/2025, 3:15:06 AM

बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही हमलों की घटनाओं में अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 19 अन्य घायल हो चुके हैं. ज्यादातर हमले बच्चों और महिलाओं पर हुए हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है. अब चर्चा यह है कि पिछले साल जिस भेड़ियों के झुण्ड ने आतंक मचाया था, उसमे से 5 तो पकडे गए थे, लेकिन लंगड़ा भेड़िया पकड़ा नहीं गया था. कहा जा रहा है कि शायद अब उस भेड़िए ने नया गैंग बना लिया है और हमला कर रहा है.