Bihar Chunav 2025 LIVE: 'घुसपैठिए के नाम पर लोगों को बांट रही BJP', दीपांकर ने SIR पर बोला हमला

10/2/2025, 2:32:07 AM
Bihar Chunav 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत जारी अंतिम मतदाता सूची को लेकर विपक्ष एक बार फिर हमलावर हो गया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि अंतिम आंकड़ों से कई नए सवाल खड़े हो रहे हैं और यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि सूची की पुरानी अशुद्धियां दूर हुईं या नहीं. उन्होंने बताया कि SIR से पहले राज्य में कुल मतदाता 7.89 करोड़ थे, जो अब घटकर 7.42 करोड़ रह गए हैं, यानी मतदाताओं की संख्या में 47 लाख की कमी आई है, लेकिन आयोग ने यह साफ नहीं किया है कि मसौदा सूची की अशुद्धियों को ठीक किया गया या नहीं.