Bihar Crime: दरभंगा में टुकड़ों में मिला कारोबारी का शव, गोपालगंज में मनचलों ने मां-बेटी पर किया चाकू से हमला

Bihar Crime: दरभंगा में टुकड़ों में मिला कारोबारी का शव, गोपालगंज में मनचलों ने मां-बेटी पर किया चाकू से हमला

10/2/2025, 2:31:51 AM

Bihar Crime: दरभंगा में आभूषण कारोबारी मनीष गुप्ता का शव NH-27 पर छह टुकड़ों में मिला. व्यापारी इसे सुनियोजित हत्या बता रहे हैं. जिस पर पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है. वहीं, गोपालगंज में दुर्गा पूजा मेला देखने निकली मां-बेटी पर छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. दरभंगा/गोपालगंज: बिहार में दुर्गा पूजा के दौरान आपराधिक घटनाओं में अचानक वृद्धि हुई है. दरभंगा और गोपालगंज से दो गंभीर वारदातें सामने आई हैं. दरभंगा में एक आभूषण कारोबारी का शव सड़क पर छह टुकड़ों में बंटा मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं गोपालगंज में छेड़खानी का विरोध करने पर मां और बेटी पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. दरभंगा में कारोबारी की 'सुनियोजित हत्या' दरभंगा सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 (NH-27) पर बुधवार को आभूषण कारोबारी मनीष गुप्ता (50) का शव मिला. शव उनकी दुकान से लगभग चार किलोमीटर दूर मिला और छह टुकड़ों में बंटा हुआ था. शुरुआती जांच में पुलिस इसे 'हिट-एंड-रन' दुर्घटना मान रही थी, लेकिन स्थानीय निवासियों और गुस्साए व्यापारियों ने इस दावे को खारिज कर दिया. उनका आरोप है कि यह एक सुनियोजित हत्या है, जिसे पुलिस दबाने की कोशिश कर रही है. व्यापारियों और ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. एसडीपीओ राजीव कुमार और एसडीएम विकास कुमार ने मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिया कि परिवार के लिखित आवेदन के आधार पर हत्या की आशंका सहित सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जाएगी. आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया. पुलिस अब सत्यता जानने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. गोपालगंज: छेड़खानी का विरोध करने पर हमला दूसरी गंभीर घटना गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवा मोड़ के पास हुई. दुर्गा पूजा मेला देखने निकली मां-बेटी पर मनचले बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल मां-बेटी डुमरिया गांव की रहने वाली हैं. आरोप है कि मेला देखने के दौरान कुछ मनचले युवक लड़की के साथ छेड़खानी करने लगे. जब मां-बेटी ने इसका विरोध किया और शोर मचाया, तो बदमाशों ने उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर डायल-112 पुलिस ने खून से लथपथ मां-बेटी को तुरंत सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अवधेश दीक्षित ने तुरंत मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.