Water Crisis: दिल्ली समेत इन शहरों में पानी की किल्लत, जानें क्यों 20 अक्टूबर तक रहेगी समस्या? | Delhi Ganga Jal Water Supply Cut Due to Ganga Canal Cleaning Meerut Noida till 20 October | Hari Bhoomi

10/2/2025, 2:29:03 AM
Delhi Water Crisis: गंगनहर की वार्षिक सफाई के कारण आज 2 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद, और नोएडा के लोगों को गंगाजल की सप्लाई नहीं होगी, जिसकी वजह से लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा। इसे लेकर गंगनहर के XEN विकास त्यागी ने बताया कि हरिद्वार से ही गंगनहर में आज से 20 अक्तूबर तक गंगाजल की सप्लाई नहीं होगी। इसे लेकर सभी विभागों को सूचना जारी की जाएगी। विकास त्यागी के मुताबिक हर साल दशहरा से दीपावली के बीच गंगनहर की सफाई की जाती है, ऐसे में गंगनहर में गंगाजल की सप्लाई बंद रहेगी। हर साल दशहरा से दीवाली के बाद तक गंगाजल बंद रहता है, इसके बावजूद भी प्राधिकरण के पास पानी स्टोर करने के लिए कोई व्यवस्थी नहीं है। इस बारे में नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक RP सिंह ने बताया कि लोगों को 10 रैनीवेल और करीब 300 ट्यूबवेल के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाएगी। ताकि गंगनहर की सफाई के दौरान तक दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद, और नोएडा के लोगों पेयजल संकट का सामना न करना पड़े। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि पानी की दिक्कत होने पर शिकायत के लिए एक नंबर जारी किया गया है। आमजन फोन नंबर 0120-2425025, 26 और 27 नंबर पर संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। शिकायत मिलने के बाद जल्द टैंकर भेजा जाएगा, ताकि तुरंत लोगों को पानी की सप्लाई हो सके। अगर किसी इलाके में पानी की लाइन टूटी हुई या लीकेज की समस्या है, इसकी जानकारी लोग जारी किए गए नंबर पर दे सकते हैं। ताकि जल विभाग द्वारा तुरंत पानी की समस्या को लेकर एक्शन लिया जा सके।