Bihar News: जंगल से आया, जबड़े में जकड़ा और उठा ले गया, बाघ के हमले से दहशत में लोग

Bihar News: जंगल से आया, जबड़े में जकड़ा और उठा ले गया, बाघ के हमले से दहशत में लोग

10/2/2025, 2:28:25 AM

Bihar News: बेतिया. बिहार के चंपारण इलाके में बाघ के हमले से एक किसान की मौत हो गयी है. इस घटना से गांव के लोगों में दहशत में है. बुधवार को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे मंगरुहा वन क्षेत्र के कैरी खेखरिया टोला गांव में एक बाघ देखा गया. जंगल से निकल कर आये इस बाघ ने गांव के ही 61 साल के किशुन महतो पर हमला कर दिया. किशुन कुछ चरवाहों के साथ अपने भैसों को चराने के लिए दोपहर पंडयी नदी के किनारे गए थे. शाम को करीब 5 बजे के आसपास बाघ ने अचानक उनपर हमला कर दिया. बाघ को देख आसपास के लोग वहां से भागने लगे. बाघ किसुन को अपने जबड़े में लेकर जंगल की ओर चला गया. सहमे डरे चरवाहों ने गांव पहुंचकर लोगों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया. रात करीब 8 बजे किशुन का शव जंगल से बरामद किया गया. किशुन का शव पूरी तरह क्षत-विक्षत पाया गया. बाघ ने उसके कई हिस्से चबा लिया था. शरीर पर कई गहरे जख्म थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. किशुन महतो की मौत के बाद अब गांव में दहशत है. लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. लोगों का कहना है कि बाघ फिर वापस गांव की ओर आ सकता है. बाघ के डर से आसपास के खेखरिया, महायोगीन, सोफा समेत कुछ अन्य गांवों में भी लोग दहशत में है. लोग यहां पूरी रात लाठी-डंडे लेकर अपनी सुरक्षा में लगे रहे. पुलिस ने बताया है कि किसुन के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. गांव के मुखिया की तरफ से बाघ के हमले की जानकारी पुलिस को दी गई थी. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.