Ravan Dahan Near Me Rajasthan: आज होगा लंकापति रावण का सर्वनाश, जानें आपके शहर में कहां-कहां और कब होगा दहन

Ravan Dahan Near Me Rajasthan: आज होगा लंकापति रावण का सर्वनाश, जानें आपके शहर में कहां-कहां और कब होगा दहन

10/2/2025, 4:22:36 AM

जयपुर: हर साल की तरह राजस्थान में इस साल भी बड़े धूमधाम के साथ दशहरे का त्यौहार रावण दहन के साथ मनाया जाएगा. राजस्थान में इस साल सभी जिलों में भव्य रावण के पुतले बनाए गए हैं, लेकिन राजस्थान के कोटा जिले में राष्ट्रीय दशहरा मेला राजस्थान का सबसे प्रसिद्ध दशहरा मेला माना जाता हैं. जहां इस वर्ष 222 फीट ऊंचा दुनिया के सबसे बड़े रावण के पुतले का दहन होगा, इस साल कोटा में 222 के रावण दहन के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा.