'एक साल के मंथन के बाद...', हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को CLP लीडर बनाने का विरोध, कांग्रेस के पूर्वमंत्री ने खोला मोर्चा

10/2/2025, 4:13:46 AM
हिसार. हरियाणा में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनाने का कांग्रेस में ही विरोध शुरू हो गया है. हिसार से कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री प्रो.संपत सिंह ने हुड्डा को सीएलपी लीडर बनाने पर सोशल मीडिया लिखा है कि" स्वर्गीय चौधरी भजन लाल जी के नेतृत्व में 2005 में 67 सीटें आने के बाद लगातार पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले को फिर से पार्टी सौंप दी गई है.