Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस ने देर रात किया एनकाउंटर, गोल्डी बराड़ के दो शूटर काबू | delhi police encounter 2 sharp shooters held rohit godara goldy brar gang | Hari Bhoomi

10/2/2025, 4:03:34 AM
Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस ने एक बार अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने देर रात दो बदमाशों का एनकाउंटर कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशों की पहचान राहुल और साहिल के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, ये दोनों अपराधी रोहित गोदारा-गोल्डी बरार-वीरेंद्र चरण गैंग के लिए काम करते थे। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि ये दोनों अपराधी हरियाणा में ट्रिपल मर्डर के मामले में आरोपी थे, जिसके बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की गई। दरअसल, दिल्ली पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस टीम को सूचना मिली कि हरियाणा के तिहरे हत्याकांड के आरोपी दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के आसपास घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कालिंदी कुंज इलाके में पुश्ता रोड पर जाल बिछाया गया। गुरुवार सुबह करीब 3 बजे पुश्ता रोड पर एक बाइक आती दिखाई दी। पुलिस ने बाइक रोकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने बदमाशों पर गोली चलाई। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। मौके से हथियार बरामद एनकाउंटर के बाद पुलिस ने मौके से हथियार और मोटरसाइकिल कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है, जिससे उनके अन्य साथियों को भी पकड़ा जा सके। दिल्ली पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों अपराधी हरियाणा के रहने वाले हैं। इनमें से घायल अपराधी राहुल हरियाणा में तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी है, जिसकी पहचान न हो पाने की वजह से फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।