'दूसरी औरत नहीं बनूंगी', जितेंद्र की हीरोइन, शादीशुदा शख्स के प्यार में कुर्बानी देकर ताउम्र रही कुंवारी

'दूसरी औरत नहीं बनूंगी', जितेंद्र की हीरोइन, शादीशुदा शख्स के प्यार में कुर्बानी देकर ताउम्र रही कुंवारी

10/2/2025, 3:49:26 AM

नई दिल्ली. वो हुस्नपरी जिसने अपने करियर में राजेश खन्ना, धर्मेंद्र और जितेंद्र जैसे स्टार संग सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. अपने हर किरदार में उन्होंने जान फूंक दी. लेकिन असल जिंदगी में सच्चे प्यार के लिए हमेशा तरसती रहीं. हम जिस अप्सरा सी खूबसूरत एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं आशा पारेख हैं. जिन्होंने अपने करियर में राजेश खन्ना, धर्मेंद्र के साथ कई फिल्मों में काम किया है. खासतौर पर राजेश खन्ना के साथ तो उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होती थीं. इन्हें 'जुबली गर्ल' के नाम से भी जाना जाता था. पद्मश्री से भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है. आशा पारेख ने प्यार में ऐसी कुर्बानी दी थी कि वह ताउम्र कुंवारी रहीं.