Udaipur: महाराणा प्रताप की चेतक परंपरा आज भी जीवित, सिटी पैलेस में भव्य आयोजन! लक्ष्यराज सिंह ने किया ऐतिहासिक अश्व पूजन

10/2/2025, 3:48:36 AM
उदयपुर: नवरात्रि के पावन अवसर पर मेवाड़ राजघराने की सदियों पुरानी और शौर्य से भरी परंपरा उदयपुर के सिटी पैलेस में एक बार फिर जीवंत हुई. बुधवार को नवमी के दिन महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने वैदिक रीति-रिवाज से भव्य अश्व पूजन किया. इस अवसर पर तीन पारंपरिक अश्व राजस्वरूप, नागराज और अश्वराज को विशेष रूप से सजाया गया और वैदिक पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच उनकी आरती और आहार अर्पित किया गया.