हे भगवान, ये कैसा अनर्थ... रावण को बताया अपना और प्रभु श्रीराम से वैर

10/2/2025, 3:44:07 AM
चेन्नई. भारत में कई तरह की संस्कृतियां शताब्दियों से एक साथ फलती-फूलती रही हैं. पूरब और उत्तर भारत की सांस्कृतिक विरासत दक्षिण भारत से कई मायनों में अलग है. इसका असर धार्मिक और सामाजिक मान्यताओं पर भी पड़ता है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. देशभर में इस समय दशहरा और विजयादशमी का त्योहार मनाया जा रहा है. विजयादशमी के मौके पर असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के तौर पर रावण के पुतले को जलाया जाता है. लेकिन, तमिलनाडु में एक अनर्थ हुआ. वहां एक गुट के कुछ लोगों ने भगवान राम के पुतले को जला दिया.