योगी करेंगे राम का राजतिलक: दशहरा पर तगड़े सुरक्षा घेरे में गोरखनाथ मंदिर की शोभायात्रा- जमीन से आसमान तक निगरानी! | Cm Yogi Dasara Shobha Yatra Under high Security in Gorakhpur | Hari Bhoomi

योगी करेंगे राम का राजतिलक: दशहरा पर तगड़े सुरक्षा घेरे में गोरखनाथ मंदिर की शोभायात्रा- जमीन से आसमान तक निगरानी! | Cm Yogi Dasara Shobha Yatra Under high Security in Gorakhpur | Hari Bhoomi

10/2/2025, 3:41:31 AM

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में दशहरा के अवसर पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली पारंपरिक शोभायात्रा के लिए इस बार सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। सीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सुरक्षा व्यवस्था को जमीन से आसमान तक चाक-चौबंद किया गया है। शोभायात्रा मार्ग पर एंटी-ड्रोन सिस्टम, एटीएस कमांडो और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक की कोई गुंजाइश न रहे। यह शोभायात्रा गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर से शुरू होकर मानसरोवर रामलीला मैदान तक जाएगी, जहां सीएम योगी प्रभु राम का राजतिलक करेंगे। सुरक्षा का अभेद्य किला, एंटी-ड्रोन और एटीएस की तैनाती इस वर्ष की शोभायात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा रखा गया है। पूरे शोभायात्रा मार्ग पर एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात रहेगा, जो हवा से होने वाले किसी भी खतरे को बेअसर करेगा। सुरक्षा की मुख्य जिम्मेदारी एटीएस कमांडो की टीमों को सौंपी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए चार एएसपी, 15 सीओ, 19 निरीक्षक, 87 दारोगा, तीन कंपनी पीएसी और 500 से अधिक सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। मार्ग में पड़ने वाले 252 घरों के अंदर और छतों पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त, हर 500 मीटर पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों ने किया रिहर्सल मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, डीआईजी एस चनप्पा, जिलाधिकारी दीपक मीण, एसएसपी राजकरन नय्यर और एसपी सिटी अभिनव त्यागी समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने शोभायात्रा मार्ग का गहन निरीक्षण और रिहर्सल किया। इस दौरान मिली खामियों को अधिकारियों ने तत्काल दूर कराया। रिहर्सल में, ड्यूटी पर तैनात होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी निर्धारित जगहों पर खड़ा कर सुरक्षा की बारीकियों को जांचा-परखा गया। इससे पहले, एसएसपी ने गोरखनाथ थाने में मुख्यमंत्री सुरक्षा टीम के साथ बैठक कर सभी की जिम्मेदारियां तय की थीं। सीएम योगी का विस्तृत कार्यक्रम सुबह 9:20 बजे: गोरक्षपीठाधीश्वर गुरु गोरक्षनाथ जी का विशिष्ट पूजन करेंगे। इसके बाद मंदिर परिसर में स्थित सभी देव विग्रहों का पूजन होगा। दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक तिलकोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे। शाम 4 बजे से गोरक्षपीठाधीश्वर की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। वह गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर रथ पर सवार होंगे। तुरही, नगाड़े और बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी। मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव व अन्य विग्रहों की पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी। यहां चल रही रामलीला में सीएम योगी प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे और श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन कर आरती करेंगे। शाम 7 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचेगी, जहां दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने पारंपरिक प्रसाद का वितरण होगा। शोभायात्रा मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद सुरक्षा व्यवस्था के तहत, गुरुवार को शोभायात्रा के दौरान चारपहिया वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। यह यातायात व्यवस्था शोभायात्रा समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी। प्रशासन की तरफ से भी 100 से अधिक अधिकारियों की तैनाती की गई है। एडीएम रैंक के चार अधिकारियों को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है, जिन्हें पूरे जिले की जिम्मेदारी दी गई है। ये अधिकारी शोभायात्रा के आरंभ से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक की पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे, ताकि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।